जिलाधिकारी की बैठक: अस्पतालों में महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुविधाओं पर हुई चर्चा

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति और चिकित्सालय की भौतिक प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी की बैठक: अस्पतालों में महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुविधाओं पर हुई चर्चा

 केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति और चिकित्सालय की भौतिक प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जयशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, जो मरीज भर्ती होते हैं, उनके अभिभावकों को पास जारी करने, सफाई, स्वच्छ जल, बिजली, और प्रत्येक बेड पर तकिया, मच्छरों से बचाव के लिए हैंड पार्किंग, और भर्ती मरीजों के लिए रूम हीटर जैसी सुविधाओं के लिए शासन स्तर से धन आवंटित किया गया है। 

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। 

बैठक में अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 तक जिला चिकित्सालय में ओपीडी, आईपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन, मेजर और माइनर सर्जरी, सामान्य और सिजेरियन प्रसव, पैथोलॉजी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करने और शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का लाभ मरीजों को पहुंचाने की बात कही। 

बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी किरन वर्मा, सचिव उत्तर प्रदेश हॉकी एसोसिएशन ओमेंद्र सिंह और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।