लालू यादव के करीबी के घर धमका ED का दस्ता, इस मामले में हुई छापेमारी

राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और वरिष्ठ आरजेडी नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी की पटना टीम ने रेड की है। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

लालू यादव के करीबी के घर धमका ED का दस्ता, इस मामले में हुई छापेमारी
RJD leader Subhash Yadav
लालू यादव के करीबी के घर धमका ED का दस्ता, इस मामले में हुई छापेमारी
लालू यादव के करीबी के घर धमका ED का दस्ता, इस मामले में हुई छापेमारी

लालू यादव के करीबी के घर धमका ED का दस्ता, इस मामले में हुई छापेमारी

केटी न्यूज़/पटना

बिहार की राजनीति में कोई ना कोई रोज नया विवाद सामने देखने को मिल रहा है।इसी कड़ी में अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और वरिष्ठ आरजेडी नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी की पटना टीम ने रेड की है। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।सुभाष यादव पर रेत माफिया से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। बीते कई घंटों से ED की कार्रवाई जारी है।इससे पहले भी सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी थी। आईटी टीम ने साल 2018 में पटना, दिल्ली और धनबाद में ये कार्रवाई की थी। 

2019 के लोकसभा में सुभाष यादव ने झारखंड के चतरा से राजद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था,लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि लालू यादव के परिवार से सुभाष का कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है पर वो लालू के करीबियों में से एक हैं।सुभाष यादव के खिलाफ पटना के ही तमाम थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें ज्यादातर मामलें अवैध बालू खनन से जुड़े हुए हैं और कुछ आपराधिक मुकदमे भी हैं।वह 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की 'जन विश्वास महारैली' में भी वह शामिल हुए थे.

इससे पहले शुक्रवार को भी लालू यादव की पार्टी आरजेडी के एमएलसी विनोद जायसवाल के पटना आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। कोलकाता से आई IT टीम ने शराब फैक्ट्री की जांच मामले में ये कार्रवाई की है। जिसमें टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है और अब वहीं राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है।सुभाष पर करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं।आरोप ये भी है कि उन्होंने राजनीतिक फायदा लेने के लिए लालू यादव और उनके परिवार को प्लॉट और फ्लैट दिए हैं।