या तो मेरी लाश निकलेगी या फिर डीएम की उठेगी अर्थी-सनातन पाण्डेय

इंडिया एलायंस के सपा उम्मीदवार सनातन पाण्डेय के विरूद्ध पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सदर कोतवाली में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज माखन सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

या तो मेरी लाश निकलेगी या फिर डीएम की उठेगी अर्थी-सनातन पाण्डेय
DM

केटी न्यूज़/बलिया

इंडिया एलायंस के सपा उम्मीदवार सनातन पाण्डेय के विरूद्ध पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सदर कोतवाली में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज माखन सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

27 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जनपद बलिया के प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यकाल व कार्यो को लेकर टिप्पणी करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, धृणा व वैमनस्य सम्प्रवर्तित करने एवं आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन प्रक्रिया में असम्यक असर डालने व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य निर्वाहन में बाधा एवं क्षति कारित करने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा था।जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर प्राप्त तहरीर के आधार पर लोकसभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के विरुद्ध संसुगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। 

एक तरफ पूरे देश भर में पछुवा हवा के साथ गर्मी का पारा चढ़ा हुआ है।तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में इंडी एलायंस से सपा के घोषित प्रत्याशी, सनातन पांडेय जन विश्वास यात्रा लेकर शनिवार को पहली बार बलिया पहुंचे। जहां 2019 लोकसभा चुनाव में हार पर बयान देना उन्हे महंगा पड़ गया।और पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 215/2024 धारा 171एफ,189,186,505(2) आईपीसी व धारा 125,136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम  1950 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को प्रेस नोट जारी कर दिया।

वायरल वीडियो बयान पर हुआ मुकदमा दर्ज

शनिवार को सपा प्रत्याशी जब जन विश्वास यात्रा लेकर बलिया पहुंचे तो हर तरफ स्वागत गर्म जोशी से किया गया। वहीं मीडिया से बात करते हुए बलिया लोकसभा से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी सनातन पांडेय से पत्रकारों ने सनातन पांडेय से सवाल किया कि आप पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके हैं। क्या अनुभव रहा,  सवाल पर सनातन पांडेय ने कहा कि देखिये हम लोकातांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। ऐसा नहीं कि हम अपनी हत्या के डर से प्रांगण से बाहर आ गए थे। जो हुआ वो आपने भी देखा बलिया के लोगों ने भी देखा। हिंदुस्तान के लोगों ने भी देखा। हम तो आपके जीते हुए प्रत्याशी थे ,लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी।

बता दें कि उक्त चुनाव में भी सपा से ही सनातन पांडेय प्रत्याशी रहे। जिन्हे हार का  सामना करना पड़ा था।कहा कि मैं पिछली बार ( 2019 )लोकसभा चुनाव जीत चुका था,चुनाव हम आपके जीते हुए प्रत्याशी थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। रिजल्ट बदलवाने का काम किया गया। सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने कहा कि इस बार संकल्प लेकर  आया हूं,2024 में यदि जनता ने चुनाव जीत हासिल कराया तो यहां का प्रशासन या भाजपा का जो तंत्र भी  होगा , मेरे सर्टिफिकेट से मुझे  नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा किया तो अंदर से (सपा प्रत्याशी) सनातन पांडेय की लाश आयेगी। या कलेक्टर की लाश आयेगी। दो में एक ही होगा,यह शपथ लेकर आया हूं।