आस्था या अंधविश्वास, सावन में दूध और पानी पी रहे हैं नंदी

आस्था या अंधविश्वास, सावन में दूध और पानी पी रहे हैं नंदी

डुमरांव के लालगंज कड़वी स्थित शिव मंदिर की घटना

मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

केटी न्यूज/ डुमरांव

शुक्रवार को डुमराव के वार्ड 18 स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ले एक शिव मंदिर के बाहर स्थापित नंदी के दूध और पानी पीने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। दोपहर में अचानक श्रद्धालु नंदी के दूध और पानी पीने की बात कहने लगे। देखते ही देखते यह खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई। फिर क्या

लालगंज कड़वी से लगायत टेक्सटाइल कॉलोनी तक के लोग नंदी को दूध और पानी पिलाने मंदिर में आने लगे। वहां शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा है। छोटे से मंदिर में दूध और पानी पिलाने वालों की इस भीड़ लग गई कि तिल भर की जगह नहीं बची है। सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए

स्थानीय युवा जी मशक्कत करते देखे गए। हालांकि केशव टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है। दोपहर बाद तक लोग लाइन लगा नंदी को दूध और पानी पिलाते हैं नजर आ रहे थे। श्रद्धालु इसे सावन के महीने में चमत्कार मान महादेव के जयकारे लगा रहे थे। श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण लालगंज कड़वी पथ पर जाम लगा रहा। हालांकि केशव टाइम्स इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।