एक्शन में सरकार: अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बक्सर में नदी व दियारांचल क्षेत्र में एसटीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नई सरकार एक्शन मोड़ है। एक कर कुख्यात अपराधियों के ठीकानों न छापेमारी की जा रही है। बल्कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहे है। फरार अपराधियों को धर-पकड़ के लिए ईनाम घोषित किया जा रहा है.............

एक्शन में सरकार: अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बक्सर में नदी व दियारांचल क्षेत्र में एसटीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
नाव से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाते एसटीएफ के जवान

          दियारांचल में सर्च करते पुलिस अधिकारी व जवान

 

केटी न्यूज/पटना/बक्सर

बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नई सरकार एक्शन मोड़ है। एक कर कुख्यात अपराधियों के ठीकानों न छापेमारी की जा रही है। बल्कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहे है। फरार अपराधियों को धर-पकड़ के लिए ईनाम घोषित किया जा रहा है। वहीं नीतीश सरकार के निर्देश पर पुलिस के सभी शाखा को एक्टीव कर दिया गया। वहीं एसटीएफ, जिला पुलिस बल, सैप जवान व बिहार होमगार्ड के जवानों की लगातार ऑपरेशन जारी है।

जिसके तहत एसटीएफ ने शुक्रवार को सुबह एक प्रेस रिलिज व कुछ फोटो जारी कर इसकी जानकारी दी। जारी तस्वीर में साफ दिख रहा है। जवानों के द्वारा नदी-दियारे व टाल क्षेत्र में अपराधियों को धर-पकड़ और उनके अड्डे को चिन्हित करने लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। एसटीएफ के द्वारा बताया कि बिहार राज्य अनेक छोटी-बड़ी नदियों का प्रवाह क्षेत्र है।

देखे LIVE VIDEO.................

https://youtu.be/lDSEQrO-0x8

जिस कारण राज्य के क्षेत्रफल का विशाल भू-भाग दियारा टाल क्षेत्र एवं बाढ से प्रभावित क्षेत्र है। कुख्यात संगठित अपराधिक गिरोहो द्वारा ऐसे क्षेत्रों का उपयोग अपराध कर हाई सेफ जोने के तौर पर छुपने हेतु की तरह किया जाता रहा है।

अतः जिलों के टाल/दियारा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रथम चरण में राज्य के 15 जिला क्रमशः पटना, वैशाली, सारण, खगड़िया, भागलपुर, नवगछिया, मोतिहारी, कटिहार, मुंगेर, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, सुपौल, सहरसा एवं बेगुसराय में 23  दियारा पुलिस कैम्प का संचालन एसटीएफ/डीएपी व बीएसएप के द्वारा किया गया है। जो सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।

जारी प्रेस विज्ञपति ने बताया गया है कि दियारा पुलिस कैम्प का मुख्य कार्य- दियारा/टाल क्षेत्र के अन्तर्गत कुख्यात वांछित अपराधकर्मियों की सूची प्राप्त कर कार्रवाई करना एवं क्षेत्रों में विभिन्न अपराधिक/अवैध गतिविधि यथा रंगदारी/लेवी वसूलने अवैध हथियारों की तस्करी/कारोबार, मिनीगन फैक्ट्री का संचालन, मादक पदार्थ की खेती/ तस्करी, अवैध/ शराब का निर्माण/तस्करी के साथ-साथ बालू का अवैध उत्खनन/भंडारण/परिवहन आदि को रोकना/नियंत्रित करना तथा विधि-सम्मत कार्रवाई करना है।

द्वितीय चरण में राज्य के विभिन्न जिला में 19 दियारा पुलिस कैम्प का संचालन एसटीएफ/डीएपी व बीएसएपके द्वारा अगले सप्ताह से कार्य करना शुरू कर देगा। अतः इस प्रकार बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में अपराध नियंत्रण हेतु अबतक कुल 42 दियारा पुलिस कैम्प का स्थापना किया गया है। जो अपराधियों के एक-एक ठीकानों सर्च कर निकालेगी। 

नदी किनारे सर्च अभियान चलाते एसटीएफ के जवान