सड़क के बीचो-बीच कैदी से भरी पुलिस वाहन का डीजल समाप्त, खुद कैदी धक्का देकर पहुंचे कोर्ट

बिहार के भागलपुर में एक चौकाने व हास्यहास्यपद वाला तस्वीर सामने आया है। वहीं समाज को चिंता करने वाला भी है। भागलपुर जिला पुलिस को हाल में नई गाड़ी मिली है। परन्तु डीजल समाप्त होने पर बीच सड़क पर कैदियों द्वारा वाहन को धक्का देने का मामला सामने आया है। चार कैदियों ने लगभग 500 मीटर पुलिस वाहन को को धक्का दिया। चारों की शराब मामले में गिरफ्तारी हुई थी..............

सड़क के बीचो-बीच कैदी से भरी पुलिस वाहन का डीजल समाप्त, खुद कैदी धक्का देकर पहुंचे कोर्ट

केटी न्यूज/पटना/भागलपुर

बिहार के भागलपुर में एक चौकाने व हास्यहास्यपद वाला तस्वीर सामने आया है। वहीं समाज को चिंता करने वाला भी है। भागलपुर जिला पुलिस को हाल में नई गाड़ी मिली है। परन्तु डीजल समाप्त होने पर बीच सड़क पर कैदियों द्वारा वाहन को धक्का देने का मामला सामने आया है। चार कैदियों ने लगभग 500 मीटर पुलिस वाहन को को धक्का दिया। चारों की शराब मामले में गिरफ्तारी हुई थी।

पुलिस के अनुसार पेशी के लिए नवगछिया से भागलपुर लाया गया था। लेकिन कचहरी चौक से पहले ही पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद कैदियों से गाड़ी को धक्का दिलवाया। जब इस बारे में चालक से बात की गई तो उसने इस बात से इनकार कर दिया। गाड़ी को धक्का देने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैदियों के कमर में रस्सी बंधे हैं और वे लोग मिलकर गाड़ी को धक्का देकर सड़क किनारे कर रहे हैं।

पास से गुजर रहे लोग भी इस नजारे को देखकर पुराने दिन याद कर रहे थे। जब पुलिस के पास जीप होती थी और स्टार्ट नहीं होने पर उसे कैदियों से धक्का दिलवाया जाता था। पर अब तो स्कॉर्पियो जैसी गाड़ी पुलिस को दी गई है। फिर भी नजारा नहीं बदला। वहीं मध निषेध के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हमें नहीं थी।

अभी जानकारी हुई है। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी।चालक सावन कुमार ने कहा कि गाड़ी में तेल खत्म हो गया है। कैदी को लेकर आ रहे थे। कैदियों ने गाड़ी को धक्का नहीं दिया है।