वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन

वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन

- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरोध में लगाए जमकर नारे

केटी न्यूज/नावानगर 

बीते छह माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर स्थानीय सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने बुधवार को आक्रोशित हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य वहिष्कार कर जमकर  प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी एएनएम सीएचसी परिसर में जमकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरोध में नारे लगाए। स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य वहिष्कार से अस्पताल में टीकाकरण योजना पूरी तरह प्रभावित हो

गई। जिसके चलते टिका लगाने के लिए पहुंची महिलाओं व ननिहालो को वैरन लौटना पड़ा। प्रभारी के विरोध में उतरे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि विगत छह माह से उन्हे वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते वे तथा उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 305 तथा 205 हेड में स्वास्थ्यकर्मियों का पिछले छह माह से वेतन बकाया है।

इस संबंध में अनेकों बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सीएस को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। पर आज तक केवल आश्वासन ही मिला है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनीता कुमारी, इंदु कुमारी, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी मालती कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थी। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार ने उचित जवाब नहीं देते हुए कहा कि वेतन के संबंध में जवाब अस्पताल के प्रधान सहायक देंगे।