लेफ्टिनेंट कर्नल ने वर्दी में की आत्महत्या, शव सरकारी आवास में एक कर्मचारी को पंखे से लटका मिला
सोमवार सुबह यूपी के फर्रुखाबाद में राजपूत रेजीमेंट में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल 59 वर्षीय देशराज कौंडल का शव सरकारी आवास में एक कर्मचारी को पंखे से लटका मिला।
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
सोमवार सुबह यूपी के फर्रुखाबाद में राजपूत रेजीमेंट में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल 59 वर्षीय देशराज कौंडल का शव सरकारी आवास में एक कर्मचारी को पंखे से लटका मिला। फंदा लगाने के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल ने वर्दी पहन रखी थी।कर्नल ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।खुदकुशी के वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल ड्रेस पहने थे और नेम प्लेट भी लगी थी। जूते-मोजे भी पहने थे। गले में एक कपड़े के साथ रस्सी का फंदा था, जो पंखे में बंधा हुआ था।
उनका शव मिलने के बाद सीओ सिटी कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ मौके पर पहुंचीं। पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से उतारा और मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टं के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने वीडियोग्राफी के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।
हिमाचल प्रदेश के जबलजमरोट, जिला सोलन निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे। वह सेना के आवास संख्या ईडब्लूटी-4/2 आफीसर्स लिविंग, कैंट फतेहगढ़ में अकेले रहते थे। सुबह एक कर्मचारी जब चाय लेकर गया तो आवास के अंदर देशराज का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने वर्दी पहन रखी थी। कर्मचारी की सूचना पर मेजर नरेश चंद्र द्विवेदी ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और फोरेंसिक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी निकला।कर्नल का फोन खंगाला गया तो सामने आया कि उन्होंने भोर में अपनी पत्नी विजया से बात की थी। दोनों के बीच क्या बात हुई, यह अभी साफ नहीं है।मौके वर मिला फोन फ्लाइट मोड में था।
लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कौंडल का जनवरी में रिटायरमेंट था। उनकी पत्नी विजया और पुत्र आयुष भी घटना से परेशान हैं। आयुष ने बताया कि इस तरह की कभी उम्मीद नहीं थी। लेफ्टिनेंट कर्नल के दो पुत्र व दो बेटियां हैं। उनकी दो बेटियां व एक पुत्र विदेश में हैं। उन्हें भी घटना की जानकारी दी गई है।पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बेटे आयुष ने बताया कि पूरा परिवार शिमला में रहता है। घटना कैसे हुई, समझ नहीं पा रहे हैं। पिता का शव वह हरिद्वार लेकर जा रहे हैं जहां अंतिम संस्कार करेंगे। मां विजया ने भी यहां आकर सेना के अधिकारियों से बातचीत की। पोस्टमार्टम के बाद शव को प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाया गया।