पिता की अस्थि विसर्जित करने जा रहे पुत्र की सड़क हादसे में मौत

पिता की अस्थि विसर्जित करने जा रहे पुत्र की सड़क हादसे में मौत

केटी न्यूज/ बलिया

रेवती-पचरुखिया मार्ग पर स्थित रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत प्याज फार्म के समीप मंगलवार को असंतुलित बाइक पेड़ से टकरा गयी, जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सहतवार कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी विक्कू गुप्ता (35) पुत्र स्व. गौरी गुप्ता तथा हनुमानगंज निवासी पिंटू गुप्ता (34) बाइक से विक्कू गुप्ता के पिता का अस्थि कलश लेकर गंगा में विसर्जित करने के लिए जा रहे थे। अभी वे रेवती-पचरुखिया मार्ग के किनारे स्थित प्याज फार्म के समीप पहुंचे थे, तभी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ टूट गया। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विक्कू को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विक्कू की पत्नी कंचन तथा 10 वर्षीय पुत्री रिमझिम सहित परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंच गए। विक्कू चार भाइयों में सबसे बड़ा था।

उसकी दो पुत्रियां रिमझिम तथा 7 वर्षीय पायल हैं। विक्कू के पिता गौरी शंकर गुप्ता का निधन सोमवार को हुआ था, जिनका अस्थि कलश गंगा में विसर्जित करने के लिए विक्कू जा रहा था। इसी बीच घटना हो गयी। बिक्कू के पिता गौरी शंकर गुप्ता सहतवार कस्बे के नामी-गिरामी हलवाई थे। पुलिस ने बिक्कू के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी।