तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में बड़ा हादसा स्कार्ट वाहन के चालक की मौत, छह बीएमपी जवान घायल

सोमवार की 11 बजे रात पुर्णिया में बड़ी दुघर्टना हो गई। जिसमें एक पुलिस के स्कार्ट वाहन के चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि छह बीएमपी जवान घालय हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है............

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में बड़ा हादसा स्कार्ट वाहन के चालक की मौत, छह बीएमपी जवान घायल

केटी न्यूज/ पटना/पूर्णिया

सोमवार की 11 बजे रात पुर्णिया में बड़ी दुघर्टना हो गई। जिसमें एक पुलिस के स्कार्ट वाहन के चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि छह बीएमपी जवान घालय हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। दुघर्टना उस वक्त हुई जब पूर्व उप मुख्यमंत्री की जन विश्वास यात्रा कटिहार से पूर्णियां आ रही थी। उसी दौरान कटिहार -पूर्णिया मार्ग के बेलौरी में स्कॉट में शामिल गाड़ी और एक कार में भीषण टक्कर हो गई।

दुघर्टना जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर बेलौरी अप्सरा मंगल भवन के पास हुआ। दुघर्टना में मृत वाहन चालक की पहचान मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी हलीम (50) के रूप की गई।  घायल जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं।

घटना के फौरन बाद पुलिस और स्थानीय मौके पर जुटे। जिनकी मदद से सभी को जीएमसीएच कराया गया। पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। वहीं दुसरी तरफ कटिहार-फारबिसगंज आ रही कार में 5 लोग सवार थे। जिसमें एक महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। महिला का इलाज लाइन बाजार स्थित सन राइज हॉस्पिटल में चल रहा है। महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में हुई है। दो अन्य घायलों की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है।

पुर्णियां एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा 

घटना की सूचना मिलते ही पुर्णियां एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे। घायलों से मुलाकात कर स्थिति की जायजा लिया एसपी ने इस पूरे हादसे पर खेद जताया है। एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद स्कॉट गाड़ी का एयर बैग खुल गया। जिस वजह से सभी की जान बच गई।