युवती का सगा भाई ही निकला हत्यारा
रामपुरचिट गांव में गोली मारकर की गई थी युवती की हत्या
केटी न्यूज/ बलिया।
चितबड़ागांव थाना अंतर्गत ग्राम रामपुरचिट में एक युवती को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या की घटना का चितबड़ागांव पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का सगा भाई ही हत्यारा निकला, वह फोन पर बात करने से नाराज था। इसी के चलते उसने ऐसा कांड किया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व खोखा बरामद कर लिया है। जिसे वह खेत में ले जाकर छुपा दिया था।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार बार मना करता था लेकिन वह नहीं मानी इसलिए वह घटना वाली रात पुनः उसे समझाने गया लेकिन फिर वह नही मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। अभियुक्त ने सुना कि हत्या में फांसी की सजा होती है जिसके डर से ये बात किसी को उसने नही बतायी तथा वह अब बिहार भागने की फिराक में था। जिसकी गिरफ्तारी चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा की गयी।
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें आज से लगभग 15 दिन पूर्व रामपुरचिट गांव में सुबह के वक्त एक युवती की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा का हिल गया था। घटना के बाद से ही पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी, आख्रिकार शनिवार को सपफलता मिल गई। सगा भाई ही हत्यारोपी निकला।