केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की स्कॉर्ट गाड़ी पिकअप से टकराई, बाल-बाल बचे सुरक्षा कर्मी
फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कई कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई और कार्यक्रम से वापस आते समय स्कॉर्ट की गाड़ी में पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और इस दौरान पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया.....
केटी न्यूज/वराणसी/फतेहपुर।
यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कई कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई और कार्यक्रम से वापस आते समय स्कॉर्ट की गाड़ी में पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और इस दौरान पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।
फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का जिले में गुरुवार को कई कार्यक्रम था। पहला कार्यक्रम शहर के राधानगर में श्रम प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेते नए जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। जिसके बाद असोथर में आयोजित युवा चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति को सशक्त बनकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही।
असोथर में कार्यक्रम खत्म करने के बाद मंत्री जी का काफिला थाना क्षेत्र के बनपुरवा मोड़ के पास पहुंचा ही था तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने केंद्रीय मंत्री के एस्कॉर्ट को सामने से टक्कर मार दी जिससे एस्कॉर्ट गाड़ी का दाहिने तरफ का पहिया टूट कर निकल गया गनीमत यह रही की स्कॉट चालक धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेबल राजेंद्र वर्मा सहित तीन सिपाही वा एक दरोगा बाल बाल बच गए लेकिन स्कॉट की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।