घर में मचा कोहराम: राजापुर गांव में एक साथ निकली दादा-पोते अर्थी

थाना कोतवाली मडियाहू क्षेत्र के राजापुर नंबर 2 गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से पोते और दादा की मौत हो गई। परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया।सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी के मुताबिक थाना मडियाहू क्षेत्र के गांव राजापुर नंबर दो में गंगा प्रसाद व उनका पोता मनीष दुबे अपने घर के पास ही खेत में काम कर रहे थे।

घर में मचा कोहराम: राजापुर गांव में एक साथ निकली दादा-पोते अर्थी

’- पटवन के दौरान करंट से चिपके पोते को बचाने के चक्कर में गई दादा की जान

केटी न्यूज/जौनपुर 

थाना कोतवाली मडियाहू क्षेत्र के राजापुर नंबर 2 गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से पोते और दादा की मौत हो गई। परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया।सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी के मुताबिक थाना मडियाहू क्षेत्र के गांव राजापुर नंबर दो में गंगा प्रसाद व उनका पोता मनीष दुबे अपने घर के पास ही खेत में काम कर रहे थे। खेतों में कार्य के दौरान मनीष वही नजदीकी बने पंपसेट के कमरे में कुछ सामान रखने के लिए गया था, कमरे में लगे सॉफ्टिंन में करंट आने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया और गिर पड़ा कुछ देर तक मनीष के ना लौटने पर गंगा प्रसाद भी वहां पहुंचे मनीष को गिरा हुआ देख उसे उठाने चले तो वह भी करंट की चपेट में आ गए।

गांव के लोगों ने घटना देख इसकी सूचना मनीष के परिजनों को दी तथा ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस ने ग्राम प्रधान की मदद से बिजली विभाग को सूचित कर उसे क्षेत्र का बिजली काट कर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दादा व पोते मृत होने की पुष्टि कर दी। जैसे ही दोनों की मौत की पुष्टि हुई घर में कोहराम मच गया।

सीओ मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह ने बताया कि सुबह मनीष व उसके बाबा खेत मे कार्य कर रहे थे दोनो वहां बने पम्पिंग सेट के कमरे में किसी कार्य से गये थे वहां सॉफ्टिंन में करंट आ रहा था मनीष करंट की चपेट में आने से वहीं गिर पड़ा थोड़ी देर बाद उसके दादा देखने गए उसे उठाने के चक्कर मे वह भी चपेट में आ गए।पुलिस ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाकर दोनो को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।