परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही के घर से 2.95 करोड़ कैश और दो क्विंटल चांदी की सिल्ली 10 किलो चांदी व सोना की जेवरात बरामद.............
परिवहन का पूर्व सिपाही के घर जब छापेमारी हुई तो2.5करोड़ रूपए और चालीस किलो चांदी बरामद हुई। जिसके बाद नजारा देखकर जांच एजेंसियों व कर्मचारियों के होश उड़ गए।
केटी न्यूज/ नई दिल्ली
परिवहन का पूर्व सिपाही के घर जब छापेमारी हुई तो 3 करोड़ कैश और 2 करोड़ कीमत की 2 क्विंटल चांदी की सिल्ली, 10 किलो चांदी के जेवर और 50 लाख का सोना बरामद किया है। जिसके बाद नजारा देखकर जांच एजेंसियों व कर्मचारियों के होश उड़ गए। सूचना मध्य प्रदेश के भोपाल से आ रही है। जहां आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की सूचना पर लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर छापेमारी की गयी। जहां 19 दिसंबर की सुबह सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापेमारी शुरू की गई। रेड में लगभग ढाई करोड़ रुपये व 40 किलो के लगभग चांदी मिली है। साथ ही अन्य ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं। सौरभ पर नाका में पोस्टिंग के लिए दलाली का आरोप है। जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा की अरेरा कॉलोनी स्थित जी कोठी में रेड डाली गई। लोकायुक्त की कार्रवाई के समय शर्मा की मां और एक नौकर घर में मौजूद था।
शर्मा के पिता परिवहन विभाग में नौकरी करते थे। उनकी जगह ही इसे संविदा नियुक्ति मिली थी। जहां उसने बारह साल नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया था। शर्मा ने बारह साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी। उसके द्वारा होटल और स्कूल बिजनेस में भी निवेश की बातें सामने आई हैं। वहीं लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शर्मा की आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि उन्होंने कुल बरामदगी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया ।