सात फेरों से पहले दुल्हन चढ़ी अपराधियों की गोली की भेंट,पिता की हुई मौत

शादी के सात फेरों से पहले दुल्हन को भी गोली मारी गई।पिता को बचाने आई दुल्हन पर भी फायरिंग कर दी गई।

सात फेरों से पहले दुल्हन चढ़ी अपराधियों की गोली की भेंट,पिता की हुई मौत
Firing On Bride

केटी न्यूज़/दिल्ली

रोहतास में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।अपराधी इस कदर बेख़ौफ़ है इस खबर को पढ़कर आप समझ जायेंगे।रोहतास में दुल्हन अपने परिवार के साथ शादी करने मंदिर जा रही थी।तभी वहां अपराधी ने गाड़ी रुकवा कर उसके पिता को गोली मारी।शादी के सात फेरों से पहले दुल्हन को भी गोली मारी गई।पिता को बचाने आई दुल्हन पर भी फायरिंग कर दी गई।लड़की के पिता की मौके पर मौत हो गई है,जबकि लडक़ी के पेट मे गोली लगी है।

शुक्रवार की रात घटना दिनारा थाना क्षेत्र में हुई।मृतक की पहचान सेमराडीह गांव निवासी कुंज बिहारी सिंह के रूप में हुई है।उनकी बेटी निभा कुमारी घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती है।

दुल्हन के भाई रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी लोग बहन की शादी के लिए भलुनी धाम जा रहे थे।एक मंदिर में शादी होनी थी। घर से निकले और डेढ़-दो किलोमीटर आगे जाते ही रात के 8 बजे चचेरे दादा के परिवार से एक व्यक्ति ने गाड़ी रुकवाई।इससे पहले हम सब कुछ समझते उस व्यक्ति ने गोली मार दी।जब बहन अपने पिता को बचाने गई तो उसको भी गोली मार दी। गोली लगने के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा लेकर गए। जहां पर पिता को मृत घोषित कर दिया और बहन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बहन के पेट में गोली लगी है और उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुराने जमीन विवाद को लेकर ये हत्या की गई है।

बिक्रमंगज एसडीपीओ कुमार संजय ने मामले को लेकर बताया कि पिता और बेटी को गोली मारने की सूचना मिली है।घटना की जांच की जा रही है।इस मामलें में जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नही जायेगा।पीड़ित परिवार ने अभी तक आवेदन नही दिया है,जैसे ही आवेदन मिलेगा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आरोपी के लिए पुलिस ने बताया कि देसी कट्टे से गोली मारी गई है।गोली मारने के बाद आरोपी फरार चल रहा है। इसके अलावा लड़की की हालत अभी ठीक है, उसका इलाज जारी है।शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।