कार और कैंटर की टक्कर से 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ।हादसा पलवल रोड पर खैर कोतवाली के तहत आने वाले इलाके में हुआ।
खेती न्यूज़/अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ।हादसा पलवल रोड पर खैर कोतवाली के तहत आने वाले इलाके में हुआ।एक कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से भिड़ गई।देर रात करीब एक बजे अनाज मंडी के सामने हुए हादसे में जो कार डैमेज हुई है, उसकी स्पीड हादसे के समय करीब 100 किलोमीटर बताई जा रही है।टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। कार ऐसे पिचकी कि शवों को कार काटकर निकालना पड़ा।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों ने बताया कि कार की स्पीड ओवर थी। ड्राइवर को कंट्रोल करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और हादसा हो गया।हादसा होते ही कैंटर ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए। ईको कार में सवार लोग मजदूर थे और धान लगाने हरियाणा गए थे। रात में घर लौटते समय उनकी हादसे में मौत हो गई।
पीलीभीत पुलिस की मदद से मृतकों-घायलों की पहचान की गई।लोग उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त 35 साल के विपिन, 36 साल के लालता, 25 साल के अर्जुन और 27 वर्षीय हरिओम के रूप में हुई। ड्राइवर की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। घायलों के नाम 36 वर्षीय रामू, 28 वर्षीय विमलेश, 40 वर्षीय रामकुमार, 35 वर्षीय अनंतराम और 22 साल के मुनीष के रूप में हुई।