एक बाबा का फिर हुआ पर्दाफाश,कैमरा ऑनलाइन चलाकर फीमेल को देखता था कपड़े बदलते हुए

छोटे हरिद्वार के नाम से गाजियाबाद में मशहूर घाट गंगनगर के स्नान घाट पर फिर एक ढोंगी बाबा का पर्दाफाश हुआ है।महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है।

एक बाबा का फिर हुआ पर्दाफाश,कैमरा ऑनलाइन चलाकर फीमेल को देखता था कपड़े बदलते हुए
Baba Exposed

केटी न्यूज़/गाजियाबाद

छोटे हरिद्वार के नाम से गाजियाबाद में मशहूर घाट गंगनगर के स्नान घाट पर फिर एक ढोंगी बाबा का पर्दाफाश हुआ है।महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है।महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर नहाने गई थी।मुरादनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की है।जिसके बाद धार्मिक स्थल के धर्मगुरु मुकेश गिरी पर केस दर्ज किया गया है।

मिली सूचना के अनुसार 21 मई को महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर स्नान के लिए आई थी।2 दिन बाद महिला को जानकारी हुई कि बिना छत के बने चेंजिंग रूम के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा लगा है।उस CCTV कैमरे में उनकी रिकॉर्डिंग की गई है।

महिला इस बात को लेकर मुकेश गिरी से मिलने गईं।उसने उन वीडियो के लिए विरोध किया।मुकेश गिरी पर उसका कोई प्रभाव नही पड़ा और उसने महिला के साथ अभद्रता की इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की है। महिला के अनुसार  मुकेश अपने मोबाइल पर ऑनलाइन चलाकर चेंजिंग रूम के अंदर महिलाओं को कपडे़ बदलते हुए बिना कपड़ों के अपने मोबाइल में देखता रहता है।महिला ने पुलिस से गुहार लगाई की सीसीटीवी कैमरो को चैक करें।उसके अंदर घाट पर स्नान करने आयी श्रद्धालु महिलाओ की बिना कपड़ों की फुटेज है।

पुलिस ने शिकायत की शुरुआती जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। चेंजिंग रूम पर सीसीटीवी कैमरे की पुष्टि भी हुई है। इसमें मुकेश गिरी पर धारा 354 के साथ 354, 504 और 506 के साथ केस दर्ज किया गया है। सभी फैक्ट्स को चेक किया जा रहा है। दूसरी तरफ मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम ने पहुंच कर जांच की और चेंजिंग रूम को ऊपर से कवर करवाया। मुरादनगर का छोटा हरिद्वार मंदिर का घाट पहले भी विवादों में रहा है।इस से पहले भी लोगों ने आरोप लगाया था कि घाट पर नहाने आए लोगों को घाट में डुबोकर मार दिया जाता है