अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका ने दोस्तों संग की क्रिसमस पर मस्ती
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी शादी के चर्चा में बने हुए थे। अब क्रिसमस के मौके पर भी राधिका की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों की झलक ओरी ने दिखाई है और ये आते ही वायरल हो गई हैं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी शादी के चर्चा में बने हुए थे। अब क्रिसमस के मौके पर भी राधिका की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों की झलक ओरी ने दिखाई है और ये आते ही वायरल हो गई हैं। फिलहाल इन तस्वीरें में राधिका मर्चेंट का नया लुक देखने को मिल रहा है।
इन तस्वीरें में अंबानी फैमिली का कोई और सदस्य नजर नहीं आया है। न इनमें अनंत अंबानी है, न श्लोका और न ही ईशा-आकाश। इतना ही नहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी इसमें नजर नहीं आ रहे हैं। इस बात ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है। लगता है इस बार राधिका ने क्रिसमस फैमिली नहीं बल्कि दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, 'ड्रेस कोड: आरामदायक, आरामदायक और सुविधाजनक, ओरी: मेरा ड्रिंक पकड़ो।' बैक टू बैक ओरी ने 10-12 तस्वीरें पोस्ट की हैं। क्रिसमस थीम पार्टी में वो चीता लुक में पहुंचे थे। फरी कपड़ों में वो नजर आए। इस दौरान उनके साथ राधिका मर्चेंट, जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया, शर्मिन सहगल जैसे कई सितारे नजर आए। लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा राधिका मर्चेंट ने खींचा है। उन्होंने रेड ड्रेस के साथ फरी क्रीम जैकेट कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस सेलिब्रेशन के लिए लुक भी चेंज किया है। उनका नया हेयरकट उन पर जच रहा है। माथे पर बैंड्स के साथ उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन उनकी हंसी उन्हें और खूबसूरत बना रही है।