..और चार माह में ही बदल गए रोहन पी बोत्रे
-गाजीपुर के नए एसपी होंगे ओमवीर सिंह
केटी न्यूज/ गाजीपुर
जिले के तेज-तर्रार पुलिस कप्तान रोहन पी बोत्रे का महज चार माह आठ दिन में ही जनपद से तबादला हो गया। अब गाजीपुर के नए एसपी ओमवीर सिंह होंगे। शासन ने एक साथ प्रदेश में 10 आईपीएस का स्थानांतरण किया है। जिसमें ग़ाज़ीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे को लखनऊ के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। वहीं अब ग़ाज़ीपुर के नए पुलिस अधीक्षक लखनऊ के सतर्कता अधिष्ठान से रहे ओमवीर सिंह होंगे। बता दें कि तीन जुलाई को ही गाजीपुर की कमान रोहन पी बोत्रे को मिली थी। उन्होंने महज चार माह के कार्यकाल में जबरदस्त कार्यशैली का प्रदर्शन किया।
उनके कार्यकाल न सिर्फ अपराध कम हुए, बल्कि अगर हुए भी तो उनका खुलासा किया गया। पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी सैदपुर के यूनियन बैंक में चोरी हो या जनपद में कई बार हुई बैंक मित्रों से लूट हो या पुलिस के लिए डेड एन्ड बन चुके कुर्था में महिला की काटकर निर्मम हत्या की घटना हो, सभी का खुलासा किया गया। इसके अलावा कई बड़े व अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को भी रोहन पी बोत्रे के कार्यकाल में ही पकड़कर करोड़ों की हेरोइन भी बरामद की गई है। बहुत छोटे से कार्यकाल में रोहन पी बोत्रे लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे।