दुष्यंत चौटाला की 'मां नैना चौटाला' के काफिले पर हमला

इस वक्त सुबह कैद सबसे बड़ी खबर आ रही है गुरुग्राम से।नैना चौटाला के काफिले पर हमला हुआ

दुष्यंत चौटाला की 'मां नैना चौटाला' के काफिले पर हमला

केटी न्यूज़/गुरुग्राम

इस वक्त सुबह कैद सबसे बड़ी खबर आ रही है गुरुग्राम से।नैना चौटाला के काफिले पर हमला हुआ है।नैना चौटाला दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP की विधायक और हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार है।जींद जिले के रोजखेड़ा गांव में विरोध के दौरान पत्थर बरसाए गए ।जिसके चलते एस्कॉर्ट की गाड़ी का शीशा टूट गया।जिसकी वजह से नैना चौटाला को  सभा संबोधित किए बिना ही वापस लौटना पड़ा।

जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने एक वीडियो संदेश में दावा किया कि उपद्रवियों की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रूप में की गई है।उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोग कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व सांसद जय प्रकाश के समर्थक हैं। जय प्रकाश हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।वहीं उन्होंने बताया कि यह घटना हुई तब काफिला जींद के उचाना की ओर जा रहा था।आरोपियों ने काफिले का पीछा किया, उपद्रव किया और मेरी मां के साथ आई कुछ महिला कार्यकर्ताओं को धक्का दिया गया। एक महिला कार्यकर्ता का हाथ टूट गया और उसके कपड़े फट गए।हमले में 6 लोग घायल हो गए। इस घटना में नैना चौटाला को तो कोई चोट नहीं आई।दुष्यंत ने चौटाला ने कहा कि पथराव में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने जींद के पुलिस अधीक्षक से बात की और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।