नीलगाय से बाइक की हुई भिड़ंत, शिक्षिका की मौत, पति घायल

नीलगाय से बाइक की हुई भिड़ंत, शिक्षिका की मौत, पति घायल

केटी न्यूज/ गाजीपुर।

सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर मसूदहां गांव के पास सुबह सड़क हादसे में शिक्षिका शीला यादव (30) की मौत हो गई। शिक्षिका अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी। इस बीच सड़क पर नीलगाय से हुई टक्कर के बाद वह बाइक से नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। हादसे में शिक्षिका का पति भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। 

सादात थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की रहने वाली शीला यादव अपने पति विरेंद्र यादव के साथ बाइक पर बैठकर लोहजरा स्थित प्राथमिक विद्यालय से सैदपुर स्थित बीआरसी पर शिक्षकों की बैठक में शामिल होने जा रही थीं।  भीमापार-सैदपुर मार्ग पर जैनपुर गांव के समीप अचानक ही गुजर रही नील गाय से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार शिक्षिका व उसका पति छिटककर दूर जा गिरे।

जिसमें शिक्षिका शीला यादव के सिर में जबरदस्त चोट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति वीरेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी सैदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अध्यापिका को मृत घोषित कर दिया।

2015 में शीला यादव की हुई थी नियुक्ति

मुबारकपुर की रहने वाली शीला यादव की नियुक्ति 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के दौरान वर्ष 2015 में एक शिक्षिका के रूप में हुई थी। वर्तमान में वह लोहजरां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका के रूप में तैनात थीं। अध्यापिका के असामयिक निधन से शिक्षा जगत स्तब्ध हो गया है। शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। लोहजरां विद्यालय पर आयोजित एक शोक सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ सैदपुर ब्लाक के मंत्री धनंजय यादव ने कहा कि शीला यादव की असामयिक मौत ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। इस दौरान कमलेश यादव, मोहन यादव, विजय अमृतराज, सुरेंद्र सिंह, रविंद्रनाथ यादव व दिवाकर यादव आदि मौजूद रहे।