बलिया में 25 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- बांसडीहरोड थाना पुलिस को शंकरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता
केटी न्यूज/ बलिया
मंगलवार की देर रात बांसडीहरोड थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर की बजार में कीमत लगभग 25 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो व सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, वांछितों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बासडीहरोड राजकपूर सिंह मय हमराह टीम के साथ शंकरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एसओजी टीम के उपनिरीक्षक अजय यादव मय एसओजी टीम भी पहुंचे।
इसी बीच बलिया की तरफ से एक बाइक तेज गति से आती दिखायी दी। जिसको देखते ही संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गाडी को रोक कर पुनः बलिया की तरफ भागने का प्रयास किये। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पवन उपाध्याय पुत्र स्व0 रवीन्द्र उपाध्याय निवासी उदवन छपरा थाना हल्दी और आकाश उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी हल्दी (पश्चिम टोला) थाना हल्दी बताया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से सफेद प्लास्टिक की पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ प्राप्त हुआ। जिसके बारे में पूछताछ में बताया कि इसमें ब्राउन सूगर है तथा उसके पास से एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।