बेतिया में पूर्व मुखिया की निर्मम हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ 19 गोलियां मारी

बदमाशों ने मझौलिया प्रखंड के महनागनी पंचायत के पूर्व मुखिया और ठेकेदार को जितेंद्र सिंह को गोलियों से भून डाला।

बेतिया में पूर्व मुखिया की निर्मम हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ 19 गोलियां मारी
Murder

केटी न्यूज़/बेतिया

बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। बेखौफ बदमाशों ने मझौलिया प्रखंड के महनागनी पंचायत के पूर्व मुखिया और ठेकेदार को जितेंद्र सिंह को गोलियों से भून डाला।अपराधियों ने रेल थाना से महज 200 मीटर दूर मुखिया को एक के बाद एक 19 गोलियां दाग दी।3 बाइक से आए 6 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना नगर के बानुछापर पूर्वी रेलवे गुमटी के पास की है।

जितेंद्र सिंह की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ।देर रात अस्पताल में पोस्टमार्टम से पहले परिजन एवं रिश्तेदारों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग करने लगे।एसडीपीओ के समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

परिजनों का कहना है कि जितेंद्र सिंह सोमवार रात करीब 9:20 बजे अपना काम निपटा कर बाइक से देव नगर स्थित घर पर लौट रहे थे। अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन लोगों का कहना है कि ठेकेदारी के विवाद में हत्या हुई होगी। परिजनों ने बताया कि इससे पहले जितेंद्र के बेटे पर भी चाकू से हमला हो चुका है। लेकिन उस समय पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस उसी वक्त ठोस कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं होती।घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर बेतिया रेल थाना है।जबकि 800 मीटर की दूरी पर मृतक का घर।घटनास्थल  के आस-पास घर और दुकान भी है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।देर रात पुलिस अधीक्षक  ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस शव को देर रात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।