सीएम नीतीश कुमार आने से पहले जायजा लेने पहुंचे बक्सर एसपी शुभम आर्य बोले - चाक चौबंद रहेगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर आ रहे है। उनका संभावित कार्यक्रम केशोपुर में जलशोध संयत्र व पर्षनपाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन तक है। कार्यक्रम की तिथि घोषित होने के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है तथा मुख्यमंत्री के इस दौरान को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की कवायद में जुट गया है।

सीएम नीतीश कुमार आने से पहले जायजा लेने पहुंचे बक्सर एसपी शुभम आर्य बोले - चाक चौबंद रहेगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

- एसपी एसडीएम ने किया केशोपुर व पर्षनपाह पंचायत का दौरा, रूट चार्ट समझने के साथ दिए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/सिमरी

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर आ रहे है। उनका संभावित कार्यक्रम केशोपुर में जलशोध संयत्र व पर्षनपाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन तक है। कार्यक्रम की तिथि घोषित होने के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है तथा मुख्यमंत्री के इस दौरान को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की कवायद में जुट गया है।

इस दौरान प्रशासन इस बात का खास ध्यान रख रहा है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा में कोई चूक न हो, जिससे सूबे के मुखिया के सामने उनकी भद्द न पिटे। इसी कड़ी में सोमवार को बक्सर एसपी शुभम आर्य, डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी अस्फाक अख्तर अंसारी आदि ने केशोपुर स्थित जलशोध संयत्र का निरीक्षण करने के साथ ही मुख्यमंत्री के रूट चार्ट को क्लीयर करने का प्रयास किया।

इस दौरान एसपी का मुख्य फोकस सुरक्षा के बिंदुओं पर था। एसपी ने मातहतों को पूरे इलाके की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिये और बोले की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो पाए। वही, एसडीएम ने अभियान बसेरा-2 के लाभुकों को चिन्हित किया, जिन्हें मुख्यमंत्री के हाथों बासगीत पर्चा दिलवाया जाना है। एसडीएम ने प्रखंड प्रशासन को भूमिहीनो का सर्वे कर उनकी सूचि मांगी है, ताकी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उन्हें अपने हाथों जमीन का पर्चा दे सकें। इसके अलावे भी कई बिंदुओं पर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बता दें कि केशोपुर में करोड़ो की लागत से जलशोध संयत्र बनाया गया है।