सूर्यपुरा में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन, राशन वितरण में अनियमितता का आरोप
बलिया। बांसडीह तहसील क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कोटेदार की दबंगई और राशन वितरण में अनियमितता को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। बांसडीह तहसील क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कोटेदार की दबंगई और राशन वितरण में अनियमितता को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि कोटेदार हरिद्वार सिंह ने अक्टूबर माह के राशन के लिए 663 लोगों से ई-पाश मशीन पर अंगूठा लगवाया, लेकिन अब वह सिर्फ 20-30 लोगों को ही राशन दे रहा है और बाकी को राशन देने से मना कर रहा है। इसके अलावा, राशन मांगने पर वह विवाद भी कर रहा है। इस मनमानी से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। तहसीलदार ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया।