नाबालिग से दुष्कर्म मामले में प्रदर्शन, 44 गिरफ्तार, पुलिस पर हंगामा करने का आरोप
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इस मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब सवा महीने पहले एक नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा एफआर लगाने से नाराज लगभग 100 युवाओं, नाबालिग लड़कों और महिलाओं ने सोमवार दोपहर दो बजे समाजसेवी आदित्य राजभर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने एसपी के निर्देश पर करीब 40 से 50 लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि बाकी भागने में सफल हो गए। आदित्य राजभर समेत सभी को पुलिस ने एक घंटे तक पूछताछ की। बाद में पुलिस ने 44 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार, पकड़ी थाना क्षेत्र की नाबालिक लड़की ने सवा महीने पहले तीन लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। पुलिस जांच में लड़की ने अपना बयान बदलकर एक युवक का नाम लिया। फिर पुलिस ने घटनास्थल और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दुष्कर्म का सबूत नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने एफआर लगा दिया।
एफआर की जानकारी मिलने पर लड़की के मामा रवि राजभर और आदित्य राजभर के आह्वान पर वाराणसी, गाजीपुर और मऊ के सैकड़ों लोग एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर करीब 50 प्रदर्शनकारियों को पकड़ लिया, जबकि बाकी भाग गए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इस मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
बीएमडब्लू सहित दो वाहन सीज
बलिया। एसपी के निर्देश पर आदित्य राजभर की चार पहिया गाड़ी और एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने कोतवाली लाकर सीज करने की कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस की कार्रवाई की जानकारी
एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगभग 100 लोग हंगामा कर रहे थे, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। जांच में पाया गया है कि ये लोग सुनियोजित तरीके से वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बलिया आए थे। आदित्य राजभर, रवि राजभर और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं, जिन्होंने गाड़ियां और प्राइवेट गनर भी हायर किए थे। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।