पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

ससुरालीजनों पर मायके वालों ने दहेज मांगने का लगाया आरोप

केटी न्यूज\बलिया

उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर रविवार की रात एक विवाहिता ने अपनी मासूम पुत्री के साथ गले में फांसी का फंदा डाल जान दे दी। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को हुई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बताया जाता है कि करनी निवासी रामकेवल की शादी वर्ष 2021 में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा नारायणपुर निवासिनी सरिता वर्मा (30) के साथ हुई थी।

आरोप है कि शादी के दो वर्ष बाद से ही ससुरालीजन को दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करते रहे। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया था कि मामले की पंचायत थाने पर हुई थी, लेकिन विवाद बना रहा। रविवार की रात सरिता ने अपनी 16 माह की मासूम पुत्री खुशबू के साथ गले में फांसी का फंदा डाल खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने के बाद नायब तहसीलदार दीपक सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ कमरे में फांसी के फंदे से

लटकी विवाहिता के शव को नीचे उतरवाया। मृतका गर्भवती थी। इस प्रकार एक साथ तीन जानें चली गई। इस बाबत उभांव एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि विवाहिता ने अपनी मासूम पुत्री के साथ आत्महत्या कर लिया। जिनके शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।