श्रीचंद्र भगवान की जयंती "गुरु पर्व" पर मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य भंडारा और भजन संध्या का आयोजन
बलिया।बलिया के सोहांव विकास खंड के कोरंटाडीह स्थित प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर 'देवी धाम' पर हर साल की तरह इस बार भी श्रीचंद्र भगवान की जयंती "गुरु पर्व" मनाया गया।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया।बलिया के सोहांव विकास खंड के कोरंटाडीह स्थित प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर 'देवी धाम' पर हर साल की तरह इस बार भी श्रीचंद्र भगवान की जयंती "गुरु पर्व" मनाया गया। इस मौके पर पूजा-अर्चना के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। "गुरु पर्व" पर पूर्वांचल और बिहार के कई जिलों से भक्त देवी धाम पहुंचे। शिष्यों ने गुरु के चरणों में नमन किया और प्रसाद ग्रहण किया।
देवी धाम में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें लोग देर रात तक शामिल हुए। मोक्षदायिनी मां गंगा के किनारे तीन प्राचीन मंदिर हैं, जिनका अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। इनमें मां मंगला भवानी, मां दुर्गा और मां अन्नपूर्णा मंदिर शामिल हैं। यहां आने वाले भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने की उम्मीद में माथा टेकते हैं।
हर साल श्रीचंद्र भगवान की जयंती पर "गुरु पर्व" मनाया जाता है। इस साल भी शुक्रवार को पूजा आरती और भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। भक्तों का आना सुबह से ही शुरू हो गया। मौसम खराब होने के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ देवी धाम में पहुंची। दोपहर तक सैकड़ों भक्त वहां इकट्ठा हो गए। शाम को भक्तों ने पूजा और आरती में हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महंथ विशुद्धानंद जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद और आभार दिया।
देवी धाम में भंडारे और संगीत कार्यक्रम के दौरान भजन और ग़ज़ल गायक परमहंस सिंह, हरिनारायण हलहच, तबला वादक सर्वजीत सिंह, हरिओम सिंह, और बेंजू वादक सुशील तथा मंजीत ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।