बाबा विश्वनाथ की नगरी से रामनगरी के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर की सेवा
राम मंदिर बनने के बाद दूर-दूर से श्रद्धालु गण राम लाल के दर्शन करने को बेताब है।इसी चीज को देखते हुए अब भक्तों की राह आसान कर दी है।
केटी न्यूज़/अयोध्या
राम मंदिर बनने के बाद दूर-दूर से श्रद्धालु गण राम लाल के दर्शन करने को बेताब है।इसी चीज को देखते हुए अब भक्तों की राह आसान कर दी है।बाबा विश्वनाथ की नगरी से रामनगरी के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होने वाली है। इसके बाद सफर में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। कंपनी राजस एयरोस्पोर्ट्स इसका संचालन करने जा रही है। जिसके लिए वाराणसी से अयोध्या के बीच लगने वाला किराया भी तय किया जा चुका है।अब आप राम मंदिर के दर्शन भी इस हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं।
राममंदिर हवाई दर्शन का किराया 4130 रुपये देना होगा। वहीं आगरा से अयोध्या 45135 रुपये, मथुरा से अयोध्या 45135, गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये, लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये और प्रयागराज से अयोध्या का किराया 16717 रुपये रखा गया है। हेलीकॉप्टर में एक बार में 5 यात्रियों को ले जाया जा सकता है। इस दौरान हर यात्री के पास अधिकतम पांच किलो तक का सामान हो सकता है। इससे ज्यादा वजन नहीं ले जा सकते हैं।धर्म की नगरी काशी से राम की नगरी अयोध्या तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए सरकार कई कोशिशें कर रही है।
बाबा विश्वनाथ की नगरी से रामनगरी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।राजस एयरोस्पोर्ट्स कंपनी ने वाराणसी से अयोध्या के बीच 18,388 रुपये किराया तय किया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर के हवाई दर्शन के साथ-साथ आगरा-मथुरा से ये हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी बुकिंग के के लिए पहले आओ पहले पाओं वाली स्कीम है।