वीकेंड पर करनी है मस्ती तो,गुरुग्राम की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

गुडगांव जिसे अब गुरुग्राम के नाम से भी जानते हैं। यहां की नाइटलाइफ सिर्फ हरियाणा या दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश भर में फेमस है।

वीकेंड पर करनी है मस्ती तो,गुरुग्राम की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
Tourist Places

केटी न्यूज़/गुरुग्राम

गुडगांव जिसे अब गुरुग्राम के नाम से भी जानते हैं। यहां की नाइटलाइफ सिर्फ हरियाणा या दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश भर में फेमस है। दिल्ली के पास में होने के चलते यहां वीकेंड में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ पहुंचते हैं। गुड़गांव में अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर मस्ती-धमाल करने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं।ऐसे में अगर आप वीकेंड में घूमने के साथ-साथ नाइटलाइफ एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर यह ख़बर आपके लिए है।हम आपको गुरुग्राम की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं ।जहां आप वीकेंड में घूमने से लेकर पार्टी करने तक का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं।आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

गुड़गांव की सबसे फेमस जगह की बात होती है तो उस लिस्ट में 'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' नाम ज़रूर शामिल रहता है। कहा जाता है कि यह भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर वाली जगह है। इसके अलावा आप यहां कई सांस्कृतिक नाटकों के मजे भी ले सकते हैं। किंगडम ऑफ ड्रीम्स से बॉलीवुड के कई स्टार भी जुड़े हुए हैं। जिसमें शाहरुख़ खान का नाम भी शामिल है। यहां आप पार्टनर के साथ नाइटलाइफ भी एन्जॉय कर सकते हैं।

गुड़गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद 'दमदमा झील'।लोगों के बीच यह खूब लोकप्रिय है। अगर आप अपनी गुड़गांव यात्रा में कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आपको इस जगह ज़रूर पहुंचना चाहिए। कहा जाता है कि यह झील प्रवासी पक्षियों की लगभग 190 से अधिक प्रजातियों का घर भी हैं। कई लोग शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए भी यहां पहुंचते हैं।इस झील का निर्माण अंग्रेजों द्वारा पानी को इकट्टा करने के लिए किया गया था और आज यह एक पर्यटक स्थल बन चुका है।

गुड़गांव में वीकेंड में घूमने के लिए 'सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान' एक अच्छी और फेमस जगह है। यह स्थान प्रकृति और पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान है। कहा जाता है कि मानसून के समय यहां कई पक्षियों की प्रजातियां देखी जाती हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान में आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।यह परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ गुड़गांव में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हो सकती है।

गुड़गांव में मौजूद पटौदी पैलेस भी प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो सैलानियों को अपनी ओर खींचता है। आपको बता दें कि यह पैलेस इब्राहिम कोठी के रूप में भी प्रसिद्ध है और इसका संबंध शाही परिवार से भी है। लगभग 25 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैले हुए इस पैलेस में सुंदर बगीचे, लॉन और फव्वारे हैं जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। ऐसे में अगर आप शाही अंदाज में घूमने का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर घूमने के लिए पहुंचना चाहिए। इस पैलेस के अंदर घूमने के लिए आपको अनुमति लेनी की ज़रूरत होगी।तो आप में से कोई अगर इन जगहों पर गया है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा