मंगल में अमंगल: ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में आठ बरातियों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

मंगल में अमंगल: ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में आठ बरातियों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

केटी न्यूज/पटना/खगड़िया

सोमवार की सुबह पांच में एक दिल दहला देने वाली दुघर्टना सामने आयी है। शादी समारोह से लौट रहे बरातियों से भरे बोलेरो की टक्कर सरिया लदे ट्रैक्टर से हो गई। जिसमें सात लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं एक की मौत ईलाज के दौरान हुआ है। दुघर्टना खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना के बारात ठुट्टी मोहनपुर से वापस मड़ैया बिठला गांव लौट रही थी।

उसी दौरान एनएच-31 विद्यारतन पेट्रोल पंप के समीप यह भीषण दुघर्टना हुआ। दुघर्टना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शव को कानुनी प्रकिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया सड़क हादसे में तीन बच्चे समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि मरने वाले शादी समारोह से लौट रहे थे। पसराहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई है। जिससे यह दुघर्टना हुआ है। जिसमें कुल आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं इनमें पांच व्यस्क और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों में घायलों में कन्हैया कुमार,कुंदन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रकाश सिंह और एक अज्ञात शामिल है।वहीं मृतकों की पहचान बिठला गांव निवासी गौतम ठाकुर(32),  प्रकाश सिंह, रोहियार गांव निवासी मोनू कुमार(7) खजरैठा गांव निवासी अमन कुमार(25)  बंटी कुमार, अर्जुन ठाकुर, अंशु कुमार(23) बिशौनी गांव निवासी पलटू ठाकुर(50), लौनिया चक गांव निवासी दिलो कुमार(10), के रूप में हुई है।

 

 

खबरों को अपडेट किया जा रहा है........................