लिफ्ट ने तोड़ी 25 मंजिल की छत्त,2 महिलाएं और 1 पुरुष घायल
लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर जाने लगी और फिर सीधा 25वीं मंजिल पर चली गई और सबसे ऊपरी मंजिल के छत को तोड़ भी दिया।
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट से जुड़ी हुई दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।बीते रविवार को सोसाइटी के अंदर मौजूद टावर-5 की चौथी मंजिल पर अचानक से लिफ्ट खराब हो गई।इस दौरान उसमें मौजूद लोग निकलने की कोशिश कर रहे थे। तभी लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर जाने लगी और फिर सीधा 25वीं मंजिल पर चली गई और सबसे ऊपरी मंजिल के छत को तोड़ भी दिया।यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित 'पारस टिएरा सोसाइटी' का है।
सोसायटी के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट में मौजूद 3 लोग घायल हुए हैं।जिनमें 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस हादसे के बाद से लोगों के बीच लिफ्ट को लेकर डर का माहौल है।सोसायटी के लोगों ने नए हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया।टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर अचानक से खराब हो गई।इस दौरन जब लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।तभी लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया और वो तेजी से ऊपर जाने लगा।हादसे में छत और लिफ्ट दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सोसायटी के लोग कैम्प्स में एकत्रित हो गए।टावर के दोनों लिफ्ट को आनन-फानन में बंद कराया गया और सभी को सीढियों से आवाजाही करने को कहा गया।सोसायटी निवासियों का कहना है कि लिफ्ट की नियमित रखरखाव और देखभाल न करने के कारण से ऐसी भयानक घटनाएं होती रहती हैं। पिछले कुछ समय से लिफ्ट की रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही थी। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उत्तर प्रदेश में 'नया लिफ्ट एक्ट लागू' हो चुका है। उसके बावजूद लगातार हादसे हो रहे हैं।पिछले साल इसी सोसायटी में लिफ्ट का केबल टूटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।