अयोध्या बनेगी NSG का हब,यूनिट विशेष हथियार और एंटी ड्रोन तकनीक से होगी लैस
अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का हब बनेगा।गृह मंत्रालय के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी।

केटी न्यूज़/अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही यह कई आतंकी संगठनों के रडार पर है।अयोध्या में NSG यूनिट विशेष हथियार और एंटी ड्रोन तकनीक से लैस होगी ।अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का हब बनेगा।गृह मंत्रालय के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अयोध्या के अलावा पठानकोट और केरल में भी NSG की यूनिट शुरू होंगी। अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में NSG के रीजनल हब हैं।NSG का यह देश में छठवां हब होगा।
NSG की यूनिट शुरू होने से स्थानीय पुलिस और CAPF यूनिट्स को मदद मिलेगी। किसी भी हमले की स्थिति में NSG तुरंत जवाबी एक्शन शुरू कर सकेगा।अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में NSG की यूनिट कुछ ही महीने में ऑपरेशनल हो जाएगी। वहीं पठानकोट और केरल में इस साल के अंत तक यूनिट शुरू होंगी |अभी हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि परिसर और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF के हाथों है। मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में PAC और पुलिस के जवानों को मिलाकर SSF गठन किया है।
अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में NSG की यूनिट शुरू करने के फैसले के पहले कई दौर की बैठकें की गईं। अधिकारी ने बताया कि NSG की यूनिट शुरू करने के लिए तय किए गए तीनों स्थानों का चयन यहां खतरे की आशंका और आसपास के संवेदनशील जगहों से उनकी भौगोलिक निकटता के आधार पर किया गया है।अब ये देश का छठवां हब बनेगा।