आकाशीय बिजली मौत बनकर नवादा के बालक पर गिरी, मौत

वज्रपात से एक बालक की मौत हो गई। बिक्कू टोला भागलपुर निवासी कृष्ण चौहान के नौ वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शनिवार को दोपहर के बाद नारदीगंज के निकट तिलैया नदी के मैदान में हुई।

आकाशीय बिजली मौत बनकर नवादा के बालक पर गिरी, मौत
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क नवादा: 
वज्रपात से एक बालक की मौत हो गई। बिक्कू टोला भागलपुर निवासी कृष्ण चौहान के नौ वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शनिवार को दोपहर के बाद नारदीगंज के निकट तिलैया नदी के मैदान में हुई।
जांच के बाद मृत घोषित
बिक्की कुमार को आकाशीय बिजली लगने से गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेतावस्था में गिर पड़ा। उसके स्वजन और गांव वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में ले गए, जहां उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा। पीड़ित परिवार ने क्षतिपूर्ति की मांग की है। सीओ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग की है।