गैस सिलेंडर फटने से झुलसे अधेड़ की मौत

गैस सिलेंडर फटने से झुलसे अधेड़ की मौत

केटी न्यूज/बलिया

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्तू पांडेय चौराहे के पास स्थित गैस रीफिलिंग की दुकान में बीते दिनों गैस सिलेंडर फटने से झुलसे राजकुमार गुप्ता की रविवार की दोपहर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों का रोते—रोते बुरा हाल है।

आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार की रात गैस रीफिलिंग की दुकान में दुकान के संचालक राजकुमार गुप्ता गैस रीफिलिंग का काम कर रहे थे, तभी किसी प्रकार आग लग गई थी।

जिससे राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए थे। आनन—फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर उनकी मौत हो गई।