तेज रफ्तार टाटा सफारी कार पलटने से चार लोगों की मौत

बुधवार की रात करीब 10:30 बजे असंतुलित होकर बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रही टाटा सफारी कार पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई

तेज रफ्तार टाटा सफारी कार पलटने से चार लोगों की मौत

केटी न्यूज/बलिया।

 फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास बुधवार की रात करीब 10:30 बजे असंतुलित होकर बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रही टाटा सफारी कार पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।मृतकों की शिनाख्त क्रमशः रितेश गोंड 32 वर्ष निवासी तीखा थाना फेफना जिला बलिया, सत्येंद्र यादव 40 वर्ष निवासी जिला गाज़ीपुर, कमलेश यादव 36 वर्ष बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव, राजू यादव 30 वर्ष बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव बलिया के रूप में की गई। जबकि घायल छोटू यादव 32 वर्ष निवासी बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया का इलाज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि टाटा सफारी में सवार होकर पांचो लोग बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रहे थे, जैसे ही पिकअप राजू ढाबे के पास पहुँचा कि सड़क हादसा हो गया।