फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, मचा चित्कार

फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, मचा चित्कार

- काफी दिनों से चल रहा था घरेलू कलह सीओ व कोतवाल पहुंचकर कराया पंचनामा

केटी न्यूज। बांसडीह

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दादर गांव में नव विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ राजेश तिवारी व कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के दादर गांव के अब्दुल्लापुर  निवासी 20 वर्षीय  पूनम देवी की शुक्रवार को फंदे से लटकता शव मिला। बताया जाता है कि टुन्नू गोड़ की पत्नी पूनम का परिवार में विवाद चल रहा था। घर के सदस्य जब खेतों में काम करने गये थे इस दौरान ही घर में ही पूनम फंदे पर लटकी हुई थी। घर पंहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुचे  पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ,कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने पूनम का शव  फंदे से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये  जिला अस्पताल भेज दिया। मनियर थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव निवासी हरिशंकर गोंड की पुत्री पूनम की शादी एक साल पहले ही टुन्नू के साथ हुयी थी। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।