सनसनी धान के खेत में मिला किशोर का शव, गला घोंट कर हत्या की आशंका

सनसनी  धान के खेत में मिला किशोर का शव, गला घोंट कर हत्या की आशंका
घटना स्थल पर जूटी पुलिस व ग्रामीणों की भीड़

- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी, जांच में लगी फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम

- गुरुवार की रात रामलीला देखने निकला था शिवम, लौटी मौत की खबर

- गांव में मां के साथ अकेले रहता था युवक, दो भाई पिता के साथ करते हैं काम

केटी न्यूज/बलिया(नगरा)

जिले के नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में शुक्रवार की सुबह धान के खेत में शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कप मच गया। जहां स्थानीय लोगों द्वारा युवक की पहचान शिवम यादव के रूप में की गई। जो गुरुवार की रात रामलीला देखने निकला था। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। लोग अपने अपने काम छोड़कर शिवम को देखने निकल पड़े। इधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। जहां शव का पंचनामा कर घटना स्थल का जायजा लिया गया। लेकिन, पुलिस को वहां से कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी एसपी राज करन नय्यर को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तत्काल फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने स्वयं जांच की और परिजनों से पूछताछ की।

परिजनों ने पुरानी अदावत से किया इन्कार 

एसपी के पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि शिवम बीती रात खाना खाने के बाद रामलीला देखने के लिए घर से निकला था। जो पूरी रात नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह खेतों में जाने वाले लोगों ने शिवम का शव पड़ा देखा। जिसके बाद उन्हें इसकी सूचना परिजनों को दी। बताया जाता है कि शिवम तीन भाइयों में सबसे छोटा है। उसके पिता शैलेंद्र यादव बाहर रहते हैं और उसके दोनों बड़े भाई पिता के साथ रहते हैं। गांव पर शिवम अपनी मां के साथ रहता था। शिवम के परिजनों ने उसके किसी भी पुरानी अदावत से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शिवम के शव को पोस्टमसर्टम के लिए भेजा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद दिवारी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा एसएन वैस, थानाध्यक्ष नगरा,  फारेंसिक टीम, सर्विलांस टीम व अन्य पुलिस जवान मौजूद रहें।

छानबीन के बाद मामला हो पाएगा स्पष्ट 

घटना के बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर पड़ताल की। पंचनामा के दौरान युवक के शरीर पर कहीं भी चोट या खराेंच के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन, उसके गले में काले रंग का निशान पड़ा हुआ था। जो पोस्टमार्टम के बाद ही क्लीयर हो सकेगा। हालांकि, फारेंसिक टीम व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। लेकिन, अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। दूसरी ओर परिजन भी मामले में कुछ साफ साफ नहीं बता रहे हैं। जिसके कारण तफ्तीश में कई अड़चने आ सकती हैं। लेकिन, पुलिस अपनी ओर से हर बिंदुओं पर जांच करेगी। ताकि, हत्या के कारणों का पता लगाने के साथ अपराधियाें को पकड़ा जा सके। - राज करन नय्यर, एसपी,बलिया