नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए लिखा भावुक ख़त

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम एक खत लिखा।

नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए लिखा भावुक ख़त
Nitish kumar

केटी न्यूज़/दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 का महाकुंभ चल रहा है।सभी राजनीतिक दल अपना दम खम भर रहे हैं।इस चुनाव में 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार पर सबकी नज़र है।इसी चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम एक खत लिखा।खत बेहद ही भावुक था जिस पर उन्होंने कई मुद्दों पर बात छेड़ी।इसके साथ ही उन्होंने NDA को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है।

नीतीश कुमार ने जनता के नाम खत ने लिखा के आपको याद होगा 2005 से पहले सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था।सड़क,बिजली,स्कूल और अस्पताल जैसी जरूरी सुविधाओं पर बात करने वाला कोई नहीं था।डॉक्टरों तक कर फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था।घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज ये सब बिहार की पहचान बन चुके थे।अपराधियों के डर से व्यपारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे।बिहार का खज़ाना खाली था।

उन्होंने आगे कहा कि व्यवस्था चौपट हो गई थी ये कहना गलत होगा क्योंकि बिहार में कोई व्यवस्था ही नही थी।देश और दुनिया में बिहारवासियों को अपमान झेलना पड़ रहा था।2005 में ये अंधेरा छटा और बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में NDA सरकार को मौका दिया।बिहार को हमने अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकलकर उसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया है।

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पहले लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं क्योंकि सुविधाओं का आभाव था।NDA की सरकार में विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं और आगे भी बढ़ रही हैं।एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं जीविका समूहों से जुड़कर अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं।राज्य में किसानों की आय बढ़ी है।बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं।अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने बिहार का नव-निर्माण किया है आप सब जानते हैं।सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में हमने बहुत काम किया है।बिहार में अब बड़े बड़े निवेश आ रहे हैं।इस से रोजगार और नोकरी के अवसर बढ़ेंगे और आप सब की आमदनी भी बढ़ेगी।हम ऐसे ही अपनी सरकार में बिहार की जनता के लिए काम करते रहेंगे