खाते से 78,178 रुपये की ऑनलाइन ठगी
बलिया। रसड़ा रेलवे स्टेशन के मास्टर संतोष कुमार महतो के एसबीआई खाते से शनिवार सुबह करीब 10 बजे ऑनलाइन ठगी करके 78,178 रुपये निकाल लिए गए।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। रसड़ा रेलवे स्टेशन के मास्टर संतोष कुमार महतो के एसबीआई खाते से शनिवार सुबह करीब 10 बजे ऑनलाइन ठगी करके 78,178 रुपये निकाल लिए गए। इस घटना के बाद स्टेशन मास्टर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत एसबीआई बैंक रसड़ा के मैनेजर से संपर्क कर खाता बंद कराया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।
संतोष कुमार महतो, जो मधुबनी, बिहार के रहने वाले हैं, रसड़ा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं और पांच-छह साल से अपने परिवार के साथ रसड़ा में रह रहे हैं। शनिवार सुबह उन्होंने टाटा स्काई का रिचार्ज करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 18002086633 पर कॉल किया, लेकिन कॉल कट गया। इसके बाद उन्हें दो अन्य नंबरों से कॉल आई, जिसमें रिचार्ज करने की टिप्स दी गईं। फिर उनके व्हाट्सएप पर एक ऐप भेजा गया, जिससे उनके खाते से 78,178 रुपये की ठगी हो गई। उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।