एल एंड टी के गोदाम से गायब हो गए दो लाख के पार्ट्स, प्राथमिकी दर्ज

चौसा में बन रहे 1320 मेगावाट के निर्माण कम्पनी के सहयोगी एल एंड टी के गोदाम से दो लाख के पार्ट्स पुर्जे चोरी हो गए है। इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

एल एंड टी के गोदाम से गायब हो गए दो लाख के पार्ट्स, प्राथमिकी दर्ज

- प्लांट के जर्रे जर्रे पर तैनात है सुरक्षाकर्मी, लगे है सीसीटीवी

केटी न्यूज/चौसा

चौसा में बन रहे 1320 मेगावाट के निर्माण कम्पनी के सहयोगी एल एंड टी के गोदाम से दो लाख के पार्ट्स पुर्जे चोरी हो गए है। इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। 

लेकिन, ताज्जूब की बात की प्लांट के जर्रे जर्रे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। इसके अलावे सुरक्षा के लिहाज से बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। बावजूद चोरों ने दो लाख के पार्ट्स की चोरी कर इस प्लांट के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। इसको लेकर एलएंडटी के अधिकारी हिमांशु सिन्हा द्वारा मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि वाटर पाइप लाइन में लगाये जाने वाले वाल्व, मैनिफोलड और फ्लो एलिमेंट के पार्ट्स  मंगाया गया था और इसे एलएंडटी के गोदाम में रखा गया था तथा कुछ पार्ट्स एम/सीएल.पल इंटरप्राइजेज नीलकंठ कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को उपलब्ध कराया गया था। जब उन सभी पार्ट्स को ढूंढा गया तो

कुछ पार्ट्स गायब पाये गये। जो किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख है। इससे पहले भी इस प्लांट से पार्ट्स व सामान चोरी हुए है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया।