रिया चक्रवर्ती पर फिर गिरी पुलिस की गाज़, जाने क्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है।इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए आना होगा।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है।इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए आना होगा।रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने विज्ञापन के जरिए लोगों को एप में निवेश करने के को लेकर तलब किया है।इस मामले में इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लयूयेंसर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह का भी नाम सामने आ चुका है।
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले मामले पर रिया पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापनों के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश के लिए कहा। इस मामले में 500 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है।इस धोखाधड़ी के मुख्य साजिशकर्ता सिवाराम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना की थी। इसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप लॉन्च किया गया। इस घोटाले में कई बड़ी हस्तियों और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर्स का भी नाम सामने आ रहा है।इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह तथा तीन अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के खिलाफ समन जारी किया था।वहीं अब दिल्ली पुलिस ने रिया को अब 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इस मामले को लेकर 3 अक्तूबर को पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया था कि 'हायबॉक्स एक मोबाइल एप है जो एक सुनियोजित धोखाधड़ी का हिस्सा था। इस ऐप के माध्यम से, आरोपियों ने प्रतिदिन एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता। ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था। ऐप के जरिये 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया। शुरुआती पांच महीनों के दौरान निवेशकों को उच्च रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। HiBox एप स्कैम के मामले में अब तक कई नामों का खुलासा हुआ है। जिनसे दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।बीते दिनों पुलिस के पास हायबॉक्स नाम के एप की 500 से ज्यादा शिकायतें आई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू की तो पाया कि इस एप ने 30 हजार से ज्यादा लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा का चूना लगाया है।