बिहार में गर्मी का 'रेड अलर्ट' जारी
बिहार में इस सीजन में पहली बार लू चलने का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
मई शुरू होने वाला है और इसके साथ ही गर्मी की दस्तक भी धीरे धीरे तेज़ हो रही है।इसी के चलते बिहार में इस सीजन में पहली बार लू चलने का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, खगड़िया और भागलपुर इन पांच जिलों में मौसम विभाग ने लू का रेड अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा बाकी जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा और शेखपुरा में 1 मई को लू का रेड अलर्ट है।अगले तीन दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी और भीषण लू चलेगी।यह जानकारी मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके पटेल ने दी है।आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।इससे बचाव के लिए मेडिकल कॉलेजों से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक को अलर्ट पर रखा गया है।राज्य के सभी सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारी को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र भेजकर व्यवस्था मजबूत करने को कहा है।अस्पतालों में दवा, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति और एंबुलेंस सुविधा से लेकर जांच संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
सोमवार को इस सीजन में पहली बार पटना लू की चपेट में रहा।इसका अंदाज़ा इसी मौसम से लगाया जा सकता है कि सोमवार यानी की कल पटना समेत 31 जिलों का अधिकतम पारा 40 से अधिक रहा।पटना समेत 14 जिले लू की चपेट में रहे।30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक मौसम विज्ञान केंद्र ने लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है।