दुघर्टना या आत्महत्या : इवीएम की सुरक्षा में तैनात जवान की खुद की राइफल से गोली लगने से मौत
नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन कैंपस में इवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की शनिवार की शाम खुद की इंसास रायफल से गोली लगने से मौत हो गई।
- खुदकुशी करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस
- घटनास्थल से जवान की सरकारी इंसास राइफल और खोखा बरामद
- एसपी बोलेरू शुरुआती जांच में खुद से गोली मारे जाने की आ रही बात
केटी न्यूज/आरा।
नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन कैंपस में इवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की शनिवार की शाम खुद की इंसास रायफल से गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके सर में लगी है। जवान द्वारा खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से उसकी इंसास राइफल और खोखा बरामद किया गया है। मृत जवान मूल रूप से पटना जिले के मोकामा का रहने वाला हेमंत कुमार (सिपाही संख्या 151) था। उसकी अगले महीने शादी होने वाली थी। हालांकि खुदकुशी के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलने पर डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार यादव, एसडीएम ज्योति नाथ शाहदेव और एएसपी परिचय कुमार सहित वरीय अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि कृषि भवन में रखी गयी इवीएम कि सुरक्षा के लिए जिला बल के तीन जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। उनमें एक जवान छुट्टी पर है, जबकि दूसरा जवान सब्जी खरीदने निकला था। उसी समय मोकामा निवासी जवान ने अंदर से दरवाजा बंद करके खुद को सर में गोली मार ली। साथी जवान सब्जी लेकर लौटा, तो देखा कि अंदर से दरवाजा लॉक है। उसने खिड़की से झांका देखा, तो सिपाही हेमंत कुमार जमीन पर गिरा है और खून बिखरा है। उसके बाद जवान द्वारा अफसरों को सूचना दी गयी।
उस पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया की शनिवार की संध्या करीब नवादा थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि कृषि भवन में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा में तैनात मोकामा के रहने वाले सिपाही हेमंत कुमार (संख्या 151) का डेड बॉडी रूम में पड़ा है। रूम अंदर से लॉक किया हुआ है। खिड़की से देखने पर ज्ञात हुआ कि शव के पास काफी खून फैला हुआ है। इंसास राइफल शव के पास पड़ी हुई। इंसास राइफल का एक खोखा भी पड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर वह स्वयं जिला पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। विधिवत प्रक्रिया के तहत रूम को खोलकर घटनास्थल की जांच की गयी। साथ रहने वाले सिपाही से पूछने पर ज्ञात हुआ है कि वह सब्जी लेने गया था। तभी सिपाही हेमंत ने शायद अपने से ही गोली मार ली। एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जवान की इंसास राइफल से गोली चलने और खुद से ही गोली मारने की ही बात सामने आ रही है। पूरे मामले की जांच की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच और परिजनों से बातचीत के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।
नवंबर से इवीएम सुरक्षा में लगी थी जवान की ड्यूटी
बताया जा रहा है पटना के मोकामा निवासी जवान हेमंत ने वर्ष 2018 में भोजपुर जिला बल में योगदान दिया था। तब से वह भोजपुर में तैनात है। पिछले नवंबर माह में उसकी ड्यूटी कृषि भवन में रखी गयी इवीएम की सुरक्षा में लगाई गई थी। तब से वह कृषि भवन में तैनात था।
अप्रैल में होने वाली थी हेमंत की शादी, दो तीन से था गुमशुम
सिपाही हेमंत कुमार की शादी इसी साल तीस अप्रैल को होने वाली थी। हालांकि वह कुछ दिनों से काफी गुमशुम रहता था। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने उसके साथी सिपाही से पूछताछ के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साथी सिपाही के द्वारा बताया गया हेमंत की तीस अप्रैल को होनी थी। वह दो-तीन दिन से हेमंत काफी गुमशुम और परेशान रहता था। हालांकि उसके गुमशुम और परेशान रहने का कारण पता नहीं चल सका था। परिजनों से बातचीत के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।