डॉक्टर की सलाह के बाद मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद-डीवाई चंद्रचूड़

भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के कारण हालात बेकाबू हो रहे हैं।अब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बड़ी बात कह दी है।

डॉक्टर की सलाह के बाद मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद-डीवाई चंद्रचूड़
DY Chandrachud

केटी न्यूज़/दिल्ली 

भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के कारण हालात बेकाबू हो रहे हैं।अब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बड़ी बात कह दी है।गुरुवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है।सीजेआई ने ये फैसला उनके डॉक्टर की सलाह के बाद किया है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जानकारी दी कि वह सुबह 4-सवा 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। उनके डॉक्टर ने सलाह दी कि बीमारी से बचने के लिए बेहतर होगा कि वो मॉर्निंग वॉक न करें। घर के अंदर ही रहे। इसलिए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आज से मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है।अब तक इस प्रदूषण से आम लोगों की शिकायतें तो सामने आ ही रही थी लेकिन अब परेशानी कितनी बढ़ गई है इस से अंदाजा लगाया जा सकता है।