अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,कमरे के चारों तरफ फर्श पर फैला खून

अयोध्या से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।एडीएम सुरजीत अपने कमरे में मृत पाए गए।अयोध्या के एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है

अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,कमरे के चारों तरफ फर्श पर फैला खून

केटी न्यूज़/अयोध्या

अयोध्या से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।एडीएम सुरजीत अपने कमरे में मृत पाए गए।अयोध्या के एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।  कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में स्थित आवास पर उनकी मौत हुई। मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है। मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

सुरजीत सिंह अपने घर में मौजूद थे। सुबह उनका शव बरामद किया गया।कमरे के चारों तरफ फर्श पर खून फैला हुआ था। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फर्रखाबाद के रहने वाले थे। वह अयोध्या आने से पहले जौनपुर में तैनात थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने सुसाइड किया है या फिर उनकी हत्या हुई है।

पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की तरफ से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है।