केजरीवाल का सुकेश ठग ने जेल में किया स्वागत
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत किया
केटी न्यूज़/दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल की बैरक नम्बर-2 में बंद है।सीएम के तिहाड़ पहुंचते ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उनके नाम एक पत्र जारी किया है।अपने लेटर मे उसने आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को लेकर कई सवाल दागे हैं।
मंडोली जेल में बंद सुकेश ने पत्र जारी कर कहा कि केजरीवाल जी, दो दिन पहले जब मैंने आपकी मूर्ख प्रवक्ता श्रीमती के बारे में खबर पढ़ी। प्रियंका कक्कड़ मेरे खिलाफ अपमानजनक शब्द और बयान दे रही हैं, मैं सोच रहा था कि आपको ऐसे कार्टून कहां मिलेंगे जो खुलेआम साबित करते हैं कि उन्हें अपने आस-पास की किसी भी चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे केवल दी गई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं।
इसके साथ ही सुकेश ने कहा, वैसे भी प्रियंका जी, मुझे आशा है कि आपको मेरा कानूनी नोटिस मिल गया है, लेकिन यह केवल शुरुआत है।कानूनी रूप से और भी बहुत कुछ आपके रास्ते पर आ रहा है।सबसे पहले दिल्ली के लोगों को गुमराह करना बंद करें। कोई भी आपकी कहानियां नहीं खरीद रहा है।
दरअसल गृह मंत्रालय ने सुकेश के 10 करोड़ के जबरन वसूली के दावे में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जांच के लिए मंजूरी दे दी है।इसी फैसले को लेकर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने निंदा की है।इसके साथ ही उन्होंने सुकेश को कुख्यात ठग बताते हुए,उस पर हमला बोला है।
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है।इससे पहले उसने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए चिट्ठी लिखी थी।सुकेश ने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत किया था।इसके साथ ही उसने लिखा कि वह बहुत खुश है कि उसे इतना अच्छा बर्थडे गिफ्ट मिला।