बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर करें कार्रवाई - डीएम
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।
- डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, कई बिंदुओं पर डीएम ने लगाई फटकार, एनक्यूएस सर्टिफिकेशन में बेहतर करने का दिया निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। इस समीक्षा बैठक में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में आशा कार्यकर्ताओं का योगदान असंतोषजनक पाया गया। डीएम ने इसे गंभीर मामला बताया। डीएम ने इस योजना में लापरवाही बरतने वाली कितनी आशा के विरुद्ध कारवाई की गई या उन्हें चयन मुक्त किया गया, इस संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश सिविल सर्जन, बक्सर को दिया।
बिना सूचना गायब रहने वाले डॉक्टरों पर करें कार्रवाई -
समीक्षा के दौरान डीएम को यह जानकारी मिली कि सदर अस्पताल बक्सर में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेराम तथा डॉ. विवेकानंद बिना सूचना अनुपस्थित हैं। जबकि इस संबंध में सिविल सर्जन अब तक कोई भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं किए है। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी काफी नाराज दिखे तथा अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में स्पष्ट मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
रघुनाथपुर में अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई का निर्देश
समीक्षा के दौरान डीएम ने रघुनाथपुर में अवैध नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रघुनाथपुर के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने रघुनाथपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछा है कि अभी तक उक्त अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। डीएम ने इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।
महिला बंध्याकरण की समीक्षा के क्रम में प्रगति असंतोषजनक पाया गया। डीएम के पूछने पर सिविल सर्जन महिला बंध्याकरण में वृद्धि के लिए कोई कार्य योजना भी प्रस्तुत नहीं कर सकें, जिस पर डीएम ने उन्हेें फटकार लगाई तथा निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ता, बीएचएम, बीसीएम एवं जनप्रतिनिधि इत्यादि के सहयोग से महिला बंध्याकरण में वृद्धि के लक्ष्य के साथ कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे।
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में बेहतर का निर्देश
अस्पताल प्रबंधन के छह संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन पर केंद्र सरकार द्वारा एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्रदान किया जाता है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा इस सर्टिफिकेशन के आंकलन के दौरान सिमरी की जीएनएम किरण कुमारी अनुपस्थित पाई गई। जिस कारण आंकलन कार्य नहीं किया जा सका। इस संबंध में पिछली बैठक में उक्त जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कारवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है। पुनः सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि किरण कुमारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। सिविल सर्जन बक्सर को राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
कायाकल्प सर्टिफिकेशन, एनक्यूएएस एवं एलएक्यूएसएचएवाई में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण जिला गुणवत्तायनिक सलाहकार से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।