'ईद और राम नवमी' पर बिहार में नही मिलेगी छुट्टी

होली के बाद अब शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर भी छुट्टी नहीं मिलेगी।

'ईद और राम नवमी' पर बिहार में नही मिलेगी छुट्टी
Bihar Education

केटी न्यूज़/बिहार 

होली के बाद अब टीचरों को ईद और रामनवमी पर भी छुट्टी नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग ने बिहार के करीब 6 लाख शिक्षकों को शिक्षा के नवाचारों से प्रशिक्षित करने के लिए 6 दिनों की ट्रेनिंग तय की है।शिक्षा विभाग ने ट्रेनिंग की तारीख 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तय की है।बिहार के अलग-अलग जिलों में स्थित ट्रेनिंग संस्थान की संख्या को देखते हुए एक बैच में 19 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जानी है।इस बीच 10 या 11 अप्रैल को ईद है। जिसके बाद मुस्लिम शिक्षकों ने ईद के दौरान ट्रेनिंग दिए जाने की बात इमारत ए सरिया फुलवारी शरीफ को बतायी।

दरअसल 8 अप्रैल को एक पत्र सामने आया था।जिसमें कहा गया था, "शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है।दिनांक 10 और 11 अप्रैल, 2024 ईद और 17 अप्रैल 2024 रामनवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया है।

अब आज मंगलवार को शिक्षा विभाग की तरफ से इसी पत्र को लेकर कहा गया कि यह फर्जी है प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।इससे पहले पिछले महीने होली के दिन भी शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा था।शिक्षा विभाग के आदेश के बाद शिक्षक स्कूल पहुंचे थे।तब उनपर रंग-अबीर के साथ गोबर-मिट्टी की बौछार हो गई थी।शिक्षा विभाग के इस आदेश को लोगों ने ‘अव्यावहारिक कदम’ बताकर इसकी आलोचना की थी।अब होली के बाद ईद के मौके पर शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग दिया जा रहा है।