प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में जनसभा को किया संबोधित

पीलीभीत की जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने नवरात्रि की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में जनसभा को किया संबोधित
Modi railly

केटी न्यूज़/पीलीभीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत और देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, हिन्दू नव वर्ष, उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेटी-चंद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की  शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने बैसाखी की भी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान, बलदेव सिंह औलख, संजय सिंह गंगवार, बरेली के सांसद संतोष गंगवार, भाजपा के पीलीभीत से प्रत्य़ाशी जितिन प्रसाद, बरेली से प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व मंत्री सुरेश राणा आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां इतनी बड़ी संख्या में आपकी मौजूदगी दर्शाती है कि लक्ष्य चाहे जितना भी कठिन हो अगर भारत ठान लेता है तो सफलता हासिल करके ही रहता है। आपकी ऊर्जा और संकल्प का ही नतीजा है कि भारत सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

पीलीभीत की जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है। यहां आदि गंगा मां गोमती का उद्गम स्थल है। मैं इस पावन धरती को नमन करता हूं। आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को ये याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने नारी शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश में जिस नारी शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।पहले जहां कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थी तो वहीं कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाएं और वैक्सीन भेजी। इतना ही नहीं दुनिया में युद्ध के संकट के दौरान हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाएं हैं। यह मजबूत और सशक्त सरकार की गारंटी को दर्शाता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा की मेरे जीवन का हर पल, हर क्षण जनसेवा और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं। इसी का नतीजा है कि आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। 

बीजेपी सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से भी कम नहीं है।भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। कई चीनी मिलें खुली हैं, कई का विस्तार हुआ है और ये काम लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन से ही गन्ना किसानों की मुसीबतें दूर करने के लिए अनेक कदम उठाएं हैं।  सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी सरकार सात साल में गन्ना किसानों को दे चुकी है। देश में 'एथेनॉल बलेंडिंग' को लेकर जो बड़ा अभियान चल रहा है, उससे पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है।यूपी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 70 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। यह आकंड़ा छोटा नहीं है। अकेले पीलीभीत के किसानों को साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये दिये गये हैं। सपा और कांग्रेस के राज में गन्ना किसानों को पैसे के लिए तरसाया जाता था।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है वो कांग्रेस का नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी CAA का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 84 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था। ये भाजपा है जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है। हम अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को पूरी श्रद्धा से भारत लाए।वहीं अयोध्या में राम मंदिर न बने इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की,कांग्रेस आमंत्रण को ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीलीभीत से टनकपुर तक रेलवे के ब्रॉड गेज होने से एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी है। धनारा घाट पर 250 करोड़ की लागत से पुल बनाने का काम भी शुरू होने वाला है। ये सभी सुविधाएं किसानों और नौजवानों के लिए नये अवसर लेकर आ रही है। हमारी सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति को देश और दुनिया के कोने-कोने में ले जाने का काम कर रही है। यहां इको टूरिज्म का नया इको सिस्टम बन रहा है। इससे यहां के नौजवानों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर बनेंगे।